कांग्रेस का सरकार पर मानसून सीजन में तैयारी न करने का आरोप, बीजेपी ने कहा राजनीति न करें कांग्रेस

देहरादून:
मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। कांग्रेस ने आपदा प्रबंधन के लिए सरकार पर कोई तैयारी नहीं करने का आरोप लगाया है तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा जैसी स्थिति में कांग्रेस राजनीति न करे।

उत्तराखंड में मानसून के चलते हो रही आपदाओं को देखते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर कोई तैयारी न करने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में आपदा के जो हालात हैं उसे सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। मानसून सीजन के लिए सरकार ने पहले से कोई ठोस कदम नहीं उठाए और ना ही कोई तैयारी की।साथ ही महरा ने कहा जो लोग वहाँ फसे है उनको निकालने के बजाए v i p दर्शन करवा रही है ज़ब खुद मुख्यमंत्री वहा के हालातों का जायजा ले चुके है तो भाजपा के अन्य नेता वहा क्यू अधिकारियो को डिस्टर्ब करने क्यू जा रहे है कांग्रेस के इन आरोपों पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आपदा के वक्त में सभी लोग चिंतित और परेशान हैं। सरकार प्रभावितों तक पहुंचकर उन्हें मदद कर रही है। ऐसे में कांग्रेस को राजनीति नहीं करनी चाहिए। बल्कि जनता की सेवा करनी चाहिए