देहरादून:
इस बार वन विभाग हरेला के अवसर पर करीब 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। हरेला एक हिंदू त्यौहार है जो उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में हर साल 16 जुलाई को मनाया जाता है। यह शांति, समृद्धि, हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का त्यौहार है। यह भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह के धार्मिक उत्सव के साथ मेल खाता है। अब यह त्योहार पूरे उत्तराखंड में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
इस बार हरेला को लेकर प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने कहा कि इस बार कई विभागों को जोड़ा जा रहा है ताकि 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य को पूरा किया जा सके इसके साथ उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही हर सेक्सन स्तर पर हरेला का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।