आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द होगी सहायिकाओं की भर्ती- रेखा आर्य

चंपावत:

अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जनपद चंपावत पहुंची बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रो में सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। बताया कि सरकार की ओर से पहली बार प्रदेश स्तर पर मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों का उच्चीकरण करते हुए पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाए गए हैं। इसके बाद अब जल्दी ही इन सभी केंद्रों पर सहायिकाओं की भर्ती की जाएगी। बताया कि अभी तक जितने भी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र थे सभी का उच्चीकरण करते हुए उन्हें पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। जिन केंद्रों में सहायिकाओं की कमी है उनको देखते हुए जल्द ही पूरा किया जाएगा। बाल विकास मंत्री ने कहा कि इसको लेकर आवश्यक किस निर्देश संबंधित अधिकारियों को भी जारी कर दिए गए हैं। और प्रत्येक जिले से इसका डाटा तैयार किया जा रहा है जल्द ही उसके सापेक्ष भर्तियां शुरू की जाएंगे। जिससे महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा।