चारधाम यात्रा में आरटीओ ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीते वर्ष 1 करोड़ 29 लाख का राजस्व, इस वर्ष मात्र एक माह में पूरा

देहरादून:

चारधाम यात्रा 2024 में जहा एक तरफ श्रद्धालुओं के दर्शन का रिकॉर्ड टूट रहा है । वही आरटीओ ने भी एक नया मुकाम हासिल किया है । 10 मई से शुरू हुई यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ 28 हज़ार से अधिक कमर्शियल गाड़ियों के ग्रीन कार्ड बनाए गए है , वही आरटीओ देहरादून को बीते वर्ष 1 करोड़ 29 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिससे इस वर्ष मात्र एक माह में पूरा कर लिया गया है ।

आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने बताया ग्रीन कार्ड बनाने और इससे राजस्व प्राप्त करने में इस वर्ष सभी रिकॉर्ड टूट गए है । इसके आलावा विभाग द्वारा चार चेक पोस्ट में 1700 से अधिक चालान और मोबाइल टीम द्वारा 2500 से अधिक चालान किए गए है । यात्रियों की यात्रा सुगम बनाने के लिए आरटीओ द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं।