आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड, 394 कैडेटसों ने लिया भाग, देश को मिले 355 सैन्य अफसर

देहरादून:

आईएमए देहरादून मे पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ इस आयोजन में  394 कैडेटसों ने भाग लिया जिसमे 355 भारतीय  कैडेटसों भाग लिया वही 10 मित्र देशों के 39 कैडेटसों ने पासिंग आउट परेड में भाग लिया। जवानों के कदम ताल से पूरा आई एम ए परिसर गूंज उठा। वही सैकड़ो की संख्या में मौजूद परिजनों ने कैडेटसों का हौसला अफजाई कर उनका मनोबल बढ़ाया।लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने  परेड की सलामी ली। इस पासिंग आउट परेड में कैडेट्स प्रवीण सिंह को  गोल्ड मैडल मिला तो कैडेट्स मोहित कापरी को  सिल्वर मैडल मिला। साथ हिबशौर्य भट्ट को  ब्रॉन्ज मैडल से नवाजा गया। कैडेटसों को हेलीकॉप्टर से फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पास होने वाले कैडेटसों ने खुशी का इजहार किया और अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिजनों को दिया वहीं परिजन भी अपने बच्चों की सफलता को देखकर काफी खुश नजर आए।