मलिन बस्तियों में रहने वालो के हक के लिए लड़ेंगे- विधायक उमेश शर्मा

देहरादून:

निकाय चुनाव से पहले मलिन बस्तियों का जिन बोतल से एक बार फिर बाहर आ गया है। दरअसल पिछले दिनों अवैध तरीके से बसे मलिन बस्तियों के ध्वस्तीकरण को लेकर कई विभागों ने नोटिस थमाए थे, जिसमें कहा गया था कि जो लोग अवैध अतिक्रमण कर मलिन बस्ती में बसे हैं वह खुद ही हट जाएं अन्यथा नगर निगम और एमडीडीए की जेसीबी उन्हें ध्वस्त कर देगी। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशान साधा व मलिन बस्ती मामले में बैठक कर बस्ती वासियों का समर्थन किया।

इस पर भाजपा ने भी आक्रामक रुक अख्तियार किया है। कैबिनेट मंत्री व मसूरी से विधायक गणेश जोशी सहित रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस केवल नाटक कर रही है। मलिन बस्तियों को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा उसके लिए अध्यादेश लाया जा रहा है।