विकासनगर
विकासनगर के लाइन जीवनगढ़ स्थित केदारपुरम कालोनी के लोगों ने पेयजल किल्लत को लेकर जल संस्थान कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगो का आरोप है कि कालोनी में लंबे समय से पेयजल किल्लत की समस्या है जिसकी बार बार शिकायत के बाद भी कोई सुध नहीं ली गई जिससे नाराज कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए घेराव किया और अपनी समस्या के निस्तारण के लिए अपर सहायक अभियंता को ज्ञापन देते हुए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया।
कॉलोनी वासियों का कहना है कि भीषण गर्मी के सीजन में बड़े मुश्किल से हर रोज इधर-उधर से टैंकर से पानी मंगाना पड़ रहा है जिसके चलते नौकरी पेशा करने वाले लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैकॉलोनी वासियों ने जल संस्थान पर आरोप लगाया कि उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा पेरी अर्बन योजना के अंतर्गत करीब 64 करोड़ रुपए खर्च करके पेयजल लाइन बिछाई गई लेकिन पेयजल की समस्या अब पहले से भी बदतर हो गई है। कॉलोनी के लोगों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा पेयजल किल्लत की समस्या को दूर नहीं किया गया , तो कार्यालय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही जल संस्थान की होगी।