रूडकी:-
रूडकी क्षेत्र के लंढोरा नगर पंचायत को हैंड ओवर किये जाने के बाद भी सरकारी आवासों में 14 साल गुजर जाने के बाद सुविधाओं का टोटा देखने को मिला है, वहीं इन आवासों में रहने वाले लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत की तरफ से पानी बिजली और सफाई की कोई व्यवस्था न होने के बावजूद पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उन्हें डरा धमका कर किराया वसूला जा रहा है और उन्हें किसी भी तरह की कोई सुविधा नही दी जा रही उन्होंने यहाँ तक आरोप लगाया कि जब से कॉलोनी का निर्माण हुआ है तब से यहाँ बना हुआ वाटर टैंक लीकेज की मार झेल रहा है, उसकी आज तक कोई मरम्मत नही कराई गई वही पूरी कॉलोनी में आज तक बिजली की कोई सुविधा नही दी गई, इस संबंध में जब नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजकुमार भारती से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि वह कुछ दिनों पहले ही पंचायत पहुँचे है अभी वह सभी मामलों की जानकारी ले रहे है और जल्द ही कॉलोनी में सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा