देहरादून
सीएम धामी ऑन पीएम और गृहमंत्री का पूरा सहयोग, केंद्र से आ रही टीम*
उत्तराखंड के कई जिले इन दिनों आपदा की चपेट में है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद ग्राउंड जीरो पर जाकर आपदा पीड़ितों से मिल रहे हैं और साथ ही क्षेत्रों निरीक्षण भी कर रहे हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। सीएम ने कहा कि आपदा पीड़ित लोगों की मदद के लिए केंद्र सरकार, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूरा सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की टीम जल्द उत्तराखंड आएगी और आपदा से हुए नुकसान का आकलन भी करेगी।