देहरादून : देशभर में जातिगत जनगणना कराने के मामले को लेकर लगातार हो रही सियासत अब एक बार फिर अपने चरम पर हैं। बीते दिनों भाजपा सरकार के द्वारा जनगणना के साथ जातिगत जनगणना को कराने की बात की गई है। लेकिन सरकार के इस फैसले को कांग्रेस अपनी जीत बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी अपनी पीठ थपथपा रही है। अभी इसी को लेकर दोनों दल एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जब संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी जातिगत जनगणना कराने की मांग कर रहे थे तब भाजपा के तमाम नेताओं ने उनका विरोध किया और कई प्रकार की बातें कही लेकिन अब भाजपा को विपक्ष के सामने घुटने टेकने पड़े और विपक्ष की बात माननी पड़ी तो अब भाजपा इसका श्रेय लेने की होड़ में है लेकिन जनता जानती है की जातिगत जनगणना को लेकर किस दल का क्या योगदान है।