लालकुआ :-लोकसभा एवं राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का माहौल है वहीं हल्दूचौड़ निवासी युवा भाजपा नेता एवं दिशा कमेटी नैनीताल के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने वक्फ बोर्ड को माफिया के बोर्ड की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार ने संशोधन करके इसमें पारदर्शिता लाने का काम किया है साथ ही महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। जिसके तहत गरीब तबके के मुसलमानों को लाभ होगा क्योंकि अभी तक लाखों करोड़ों रुपए गायब कर दिए जाते थे और किसी को पता भी नहीं चलता था ऐसे में गरीब तबके के मुसलमान को उनका हक नहीं मिल पाता था मगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सबका साथ सबका विकास का संकल्प दोहराते हुए इसमें हर वर्ग के मुसलमान को सुविधा देने का काम किया है।