चमोली एवलांच का रेस्क्यू खत्म,46 मजदूर सुरक्षित निकले बाहर

माणा/चमोली : जनपद चमोली के माणा गांव के निकट हुए हिमस्खलन हादसे में लापता श्रमवीरों की तलाश के लिए चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन समाप्त हो गया है। इस हादसे में कुल 54 लोग फँसे थे, जिनमें से 46 को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि शेष 8 लोगों का दुःखद निधन हो गया है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

वहीं सीएम धामी ने राहत एवं बचाव अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुमूल्य मार्गदर्शन और केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग मिला जिसके परिणामस्वरूप यह अभियान त्वरित और प्रभावी रूप से संचालित हो सका। इस कठिन समय में तत्परता के साथ मदद पहुंचाने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से केंद्रीय नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

स्थानीय प्रशासन, सेना, SDRF सहित सभी बचाव दलों ने अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने श्रमिक बंधुओं को सुरक्षित निकालने के लिए अपनी पूरी ताक़त झोंक दी, जो अत्यंत सराहनीय है। उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करता हूं।