खेलो इंडिया के तहत अल्पाइन एवं स्नो बोर्ड टीम का चयन औली में हुआ

चमोली : औली में आयोजित होने वाले 29 जनवरी से नेशनल विंटर गेम्स व जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया के तहत अल्पाइन एवं स्नो बोर्ड टीम का चयन औली में हो गया है..टिम चयन के बाद खिलाड़ी औली की स्कीइंग ढलानों पर अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है..