ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, सड़क न बनने तक चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

लोहाघाट – चंपावत जिले की लोहाघाट विधानसभा के पाटी-ब्लाक के दूरस्थ ग्राम पंचायत गागर के अनुसूचित बस्ती खोला व ग्राम पंचायत चौड़ागूठ के तोली आज भी सड़क से वंचित। इस कारण लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।रविवार को दोनों तोकों के ग्रामीणों ने अनुसूचित बस्ती खोला में बैठक आयोजित की ग्रामीणों ने कहा लंबे समय से वह सड़क की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें सड़क सुविधा से नहीं जोड़ा गया है।ग्रामीणों ने कहा अगर सरकार रोड नहीं बनाती है तो वह इस बार से होने वाले किसी भी चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। ग्रामीणों ने कहा चुनाव बहिष्कार तो वह करेंगे ही बल्कि दो माह तक सड़क न बनने पर ग्रामीण खुद श्रमदान कर सड़क बनाने का कार्य भी शुरू करेंगे। इस पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज दिया है।ग्रामीणों ने कहा सरकार हर जिले से हैली सेवा शुरू कर रही है। लेकिन उन्हें आज भी 3 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर सड़क तक पहुंचना पड़ रहा है।खोला तोक में 26 परिवारों की 250 से अधिक आबादी निवास करती है, 90 से अधिक यहां वोटर हैं। तोली में 25 परिवारों में 250से अधिक आबादी रहती है। सड़क न होने से तोली तोक से 9 परिवार पलायन कर चुके हैं। तोली तोक में अभी 60 के करीब वोटर रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा यह हमारा दुर्भाग्य है जो आजादी के 76 साल बाद भी उन्हें किसी भी सरकार के द्वारा सड़क की सुविधा तक उपलब्ध नहीं की गई है अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते लगाते हुए थक चुके है नेता सिर्फ वोट मांगने उनके दरवाजे तक और बड़े-बड़े वादे कर निकल जाते है वही ग्रामीण महेश राम पुत्र पनी राम ने बताया कि बीते दिनों वह रास्ते से गिरकर घायल हो गये थे। जिसपर उन्हें दो बार हल्द्वानी दिखाने को जाना पड़ा। दोनों बार उन्हें डोली से ही सड़क तक लाया और ले जाया गया। ग्रामीणों ने कहा रोड ना होने से उन्हें कई समस्याओं से रोज दो-चार होना पड़ता है रोते हुए युवा अपने क्षेत्र का दर्द बताते हुए नजर आए..