उक्त दुर्घटनाग्रस्त तेल का टैंकर चंबा की तरफ जा रहा था वहीँ थाना नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत बेमुंड के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था,जिसमें 02 व्यक्ति चालक व परिचालक सवार थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे..
वहीँ S.D.R.F टीम द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर उक्त दोनों घायलों तक पहुंच बनायी जिसको कड़ी मशक्कत के बाद रोप व स्ट्रेचर की सहायता गम्भीर घायल अवस्था में मुख्य सड़क तक लाया गया तथा एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा गया..
————————————————
घायल व्यक्तियों का विवरण:-
- राजीव शर्मा पुत्र श्री भूपेन्द्र शर्मा उम्र-37 निवासी ग्राम झालू थाना हल्दौर ज़िला बिजनौर उत्तर प्रदेश। (चालक)
- निखिल चौधरी पुत्र श्री पपन चौधरी उम्र -18 निवासी ग्राम -आयतपुर खजूरी बिजनौर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश। (परिचालक)