मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा आज कई केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली में है , इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से भेंट की कर राज्य की नदी, घाटियों पर स्थित परियोजनाओं के त्वरित विकास एवं निर्माण की अनुमति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया है ,वही आज सीएम धामी कई केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर रहे है ,सीएम धामी के दिल्ली दौरे को लेकर भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन का कहना है की प्रदेश में विकास को गति देने के लिए वहीं तमाम जो योजनाएं उत्तराखंड में लंबित पड़ी हुई है उनको सुचारु करने के लिए यह मुलाकात हो रही हैं साथ ही अमित शाह के साथ मुलाकात पर भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान के बारे में अमित शाह को मुख्यमंत्री जानकारी देंगे साथ ही आपदा से हुए नुकसान की भरपाई किस प्रकार से की जाए उसके लिए भी मुख्यमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष अपनी बात रखेंगे।