देहरादून: भाजपा विधायक शैलारानी रावत के निधन के कारण रिक्त विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव की भले ही अभी घोषणा न हुई हो लेकिन भाजपा अपनी तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुट गई है क्षेत्र में माहौल बनाने के लिए सरकार के 5 मंत्रियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी है। प्रांतीय पदाधिकारी को भी इसकी जिम्मेदारी दी जा रही है पार्टी नेतृत्व क्षेत्र में निरंतर फीडबैक भी ले रहा है ताकि विपक्ष की तैयारी की मॉनिटरिंग की जा सके विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर सीट के हाल में हुए उपचुनाव में राज्य में सत्तासीन भाजपा को सफलता नहीं मिल पाई है इसके बाद अब केदारनाथ चुनाव को लेकर बीजेपी का विशेष फोकस है प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव होना है लेकिन अभी उत्तराखंड में आपदा की स्थिति बनी हुई है और सभी मंत्री और नेताओं की आपदा क्षेत्र में ड्यूटी लगाई गई है स्थितियां सामान्य होने के साथ ही सभी नेता और मंत्री केदारनाथ उप चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे