कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक, 22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा

हरिद्वार:

22 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं कांवड़ मेल 2024 की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 दिन बाद शुरू होने जा रहे कावड़ मेले की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें हरिद्वार से जल भरकर जाने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधाओं को लेकर चर्चा हुई कांवड़ मेले के दौरान कावंड़ पटरी , पेयजल , सीवर ओर लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान वाटर एम्बुलेंस भी चलाई जाएगी जो कांवड़ यात्रा के दौरान लगने वाले जाम के दौरान बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कावड़ियों का स्वागत इस वर्ष और जोर-शोर से करेंगे वह तो हमारे शिव सेवक हैं और हमारे मेहमान है उनका हम स्वागत करेंगे, मैंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति जो कांवड़ लेने के लिए आता है उसको किस प्रकार से तकलीफ होती है किस प्रकार से उसके सामने परेशानी खड़ी होती है उसकी यात्रा कैसे अच्छी से अच्छी हो अपने अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि अच्छी यात्रा हो सरल यात्रा हो अच्छी यात्रा हो ,
पिछली बार चार करोड़ की संख्या पार हो गई थी इस बार उससे भी ज्यादा लोगों के आने की संभावना है, मंगलौर चुनाव को लेकर उनका कहना है कि वहां क्या होगा यह सबको पता है हम चुनाव जीत रहे हैं।