देहरादून:
देहरादून में मानसून की शुरुआती बारिश ने स्मार्ट सिटी की पोल खोल कर रख दी है। कई स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे आमजन मानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बाबत जब दून के पूर्व मेयर व धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली से कहा गया तो उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले जल भराव की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। वहीं उन्होंने बड़ा सवाल भी खड़ा किया है, विनोद चमोली ने कहा कि जलभराव की स्थिति अभी खत्म तो नहीं हुई है। आगे उन्होंने कहा कि जहां पर जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है वह व्यक्तीजन समस्या है, नाले कबर कर दिए गए हैं नालों पर अतिक्रमण किया गया है, लो लाइन एरिया में प्रॉपर्टी डिलरों ने जिस तरह बेतरतीब जमीन बेची हैं जिस पर मकान बनाए गए हैं। उससे यह स्थिति बनी है। जिसे नकारा नहीं जा सकता।