डोईवाला – प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही जहां अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है। तो वही मानसून की शुरुआत में ही डोईवाला के भानियावाला की सड़के जलमग्न हो गई बताया जा रहा है कि थानो से होकर आने वाले नाले से पानी सड़क पर आ गया जहां सड़क पर पानी आने से वाहनों की रफ्तार के पहिए धीमे हो गए और लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही डोईवाला उप जिलाधिकारी अपर्णा ढोढ़ीयाल डोईवाला नगर पालिका अधिकारी उत्तम सिंह नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से सड़क पर आ रहे हैं पानी को रोका। सभासद ईश्वर रौथाण ने प्रशासन से नलों के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि हर साल बरसात में इन नालों से पानी आता है पर आज तक इस पानी की निकासी का कोई ठोस समाधान नहीं हो पाया है ।