देहरादून:
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों की समीक्षा के लिए उत्तराखंड भाजपा ने प्रत्येक विधानसभा में लोकसभा चुनाव के दौरान काम करने वाले विस्तारको और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले विस्तारकों का आभार प्रकट किया इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा उनमें जो भी कमियां रही उन कमियों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिन कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई थी उन सभी ने अपना काम पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ किया है जिसके लिए संगठन ने अपने सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया है वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि किसी भी चुनाव के बाद पार्टी अपने प्रदर्शन की समीक्षा करती है जो आज की बैठक में विस्तारकों के साथ की गई है उन्होंने कहा की चर्चा के साथ आने वाले चुनाव की रणनीति पर भी मंथन किया गया है