बामणी गाँव में एक दिवसीय जेठ पुजाई उत्सव का किया अयोजन

बद्रीनाथ:

हर साल की तरह इस साल भी बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव के स्थानीय ग्रामीणों ने एक दिवसीय जेठ पुजाई उत्सव का आयोजन किया। आपको बता दें कि इस जेठ पुजाई उत्सव के दौरान भगवान कुबेर जी एक दिन के लिए बद्रीनाथ धाम के उर्वशी मंदिर, और नंदा माता मंदिर, लीला ढूंगी में भेंट करने के लिए पहुंचते हैं इस दौरान ग्रामीण मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और साथ में विशाल भंडारा का आयोजन भी करते हैं। जेठ पुजायी उत्सव के दौरान बामणी गांव के महिला मंगल दलों के द्वारा बद्रीनाथ धाम के मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया और साथ ही साथ लोक नृत्य झुमैलो का आयोजन भी किया गया। इस दौरान बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवांर का कहना है कि हर साल जेठ के महीने में बामणी  गांव के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा एक दिवसीय जेठ पूजाई  उत्सव का आयोजन किया जाता है और कहा कि भगवान कुबेर जी हमारे गांव के इस्ट देवता हैं और एक दिन के लिए भगवान कुबेर जी देव भेंटाई के लिए मंदिर से बामणी गांव के लिए रवाना होते है। और यह सिलसिला सदियों से चली आ रही है।