देहरादून:
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अक्टूबर और नवंबर माह में प्रस्तावित है, जिसके लिए सरकार लगातार तैयारी कर रही है हालांकि 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होनी है जिससे खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय खेलों के लिए किया जाना है, लेकिन खेल विभाग असमंजस की स्थिति में है क्योंकि राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन लोकसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता के चलते नहीं हो पाया था लेकिन उत्तराखंड में एक बार फिर से उपचुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई है, राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर जब खेल मंत्री रेखा आर्य से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर खेल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी थी लेकिन प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू थी जिस वजह से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं नहीं हो पाई अब विभाग एक बार फिर से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तैयार कर रहा है और जल्द ही राज्यस्तरीय खेलों के साथ-साथ राष्ट्रीय खेलों को प्रतिबद्धता के साथ कराने की विभाग की पूरी तैयारी है