रामनगर:
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से पांच बाघो को राजा जी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जाना था, जिस क्रम में कॉर्बेट प्रशासन ने आखिरी नर बाघ को भी कुछ दिन पूर्व ट्रेंकुलाइज कर लिया है, अब उसका स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भेजा जाएगा राजाजी नेशनल पार्क।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से कुछ बाघों को राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जा रहा है इसी क्रम में आखरी नर बाघ को भी पार्क प्रशासन द्वारा ट्रेंकुलाइज कर लिया गया है,जिसको कॉर्बेट पार्क के ढेला रेंज क्षेत्र से ट्रेंकुलाइज किया गया है, जिसकी उम्र 3 से 4 वर्ष की बतायी जा रही है। बाघ को फिलहाल ढेला रेस्क्यू सेंटर में रखकर राजाजी नेशनल पार्क भेजने की तैयारी की जा रही है, अभी बाघ के सैंपल हैदराबाद जांच के लिए भेजे हैं, स्वास्थ्य परीक्षण सही पाए जाने पर बाघ को जल्द ही राजा जी नेशनल पार्क भेजा जाएगा। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से 5 बाघों को राजाजी नेशनल पार्क हरिद्वार भेजा जाना है यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि राजाजी नेशनल पार्क में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए पार्क प्रशासन ने अनुरोध किया था जिसके बाद पहले पार्क प्रशासन द्वारा पूर्व में 3 बाघिन व एक नर बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेजा जा चुका है वहीं राजाजी भेजे जाने को लेकर कॉर्बेट प्रशासन द्वारा एक और नर बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया है, जिसकी उम्र 3 से 4 वर्ष है अब यह बाघ राजाजी नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करेगा
वहीं जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि हमारे द्वारा एक और बाघ को कॉर्बेट पार्क के ढेला नॉन टूरिज्म क्षेत्र से विभागीय पशु चिकित्सकों की टीम जिसका नेतृत्व डॉ दुष्यन्त शर्मा कर रहे थे के द्वारा ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है जिसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेजने की कार्रवाई की जा रही है पहले पार्क प्रशासन ने 3 बाघिन और एक बाघ को यहां से भेजा था वहीं अब आखरी पांचवा बाघ को राजाजी नेशनल पार्क भेजने को लेकर ट्रेंकुलाइज किया गया है जिसको अभी रेस्क्यू सेंटर ढेला में रखा गया है आगे शीघ्र ही इसको राजाजी नेशनल पार्क भेजने की कार्रवाई की जायेगी