रुड़की:
अवैध खनन रोकने को लेकर राज्य सरकार द्वारा बड़े-बड़े अभियान चलाए जाते हैं लेकिन इन सबके बावजूद भगवानपुर थाना क्षेत्र के दादूबास और थाना बुग्गावाला क्षेत्र में नदी का सीना चीर कर लगातार ट्रैक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन जारी है l ऐसा भी नहीं है कि शासन प्रशासन को उसकी जानकारी ना हो लेकिन इन सबके बावजूद भी संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारी आंखें मुंदे नजर आ रहे हैंl भगवानपुर थाना क्षेत्र और बुग्गावाला क्षेत्र में अनेक क्रेशर है क्षेत्र में पडने वाली नदी से लगभग सैकड़ो ट्रैक्टर ट्रॉलियां द्वारा खनन का काम जारी है l सूत्रों के अनुसार यह ट्रैक्टर ट्रॉलियां पास मे स्थित एक प्रधान के क्रेशर में माल को डालते हैंl यहां जेसीबी के साथ पोकलैंड को भी लगाया गया हैl आखिर किसकी शह पर इन क्रेशर स्वामियों के द्वारा खनन कराया जा रहा हैl इसको लेकर भी विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैंl आपको यह भी बता दे कि बुग्गावाला क्षेत्र स्थित नदी मे इन खनन माफियाओं द्वारा काफी गहराई तक गड्ढे खोद दिए गए हैंl
इस संबंध में जब भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इन खनन माफिया के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई होती रही हैl विगत माह मे भी तीन के खिलाफ FIR दर्ज हुई है और 50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया हैl उन्होंने कहा कि जल्द ही खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीले