चारधाम यात्रा में 20 मई के बाद होगी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी,श्रद्धालुओं का लगेगा तांता

रूडकी:-  चारधाम यात्रा एक तो वैसे ही प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई है वही आने वाली 20 तारीख के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन को और भी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है जहाँ चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की लगातार हो रही बढ़ोतरी और अब आने वाली 20 तारीख के बाद बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां पड़ जाएंगी जिसके बाद प्रति वर्ष की भांति उत्तर प्रदेश ,दिल्ली हरियाणा, राजस्थान ,पंजाब के साथ और दूसरे राज्यों के पर्यटक उत्तराखंड का रुख करेंगे एआरटीओ एल्विन रोक्सि का कहना है कि बड़ी संख्या में रोजाना रजिस्ट्रेशन और ग्रीन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं श्रद्धालु और उनके ट्रांसपोर्ट को देखते हुए गाड़ियों की तकनीकी जांच दूसरी जगह कराई जा रही है पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद उन्हें ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे है वही एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि आने वाली 20 तारीख के बाद जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस बल निगरानी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से करने के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत ना हो