खेतों में लगी आग , देखते ही देखते आग ने विकराल रूप किया धारण

अल्मोड़ा :    गर्मी बढ़ने के साथ एक बार फिर जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। अल्मोड़ा के स्याल्दे विकास खंड के तल्ला भाकुड़ा नगर गांव के नाप खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के लिए यहां से वहां दौड़ते रहे। लेकिन विकराल आग के सामने एक न चली। तेज हवाओं ने आग को और विकराल कर दिया। कुछ ही देर में जंगल की आग गांव तक पहुंच गई। आग की घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। विकराल वनाग्नि ने आबादी क्षेत्र में पहुंचकर 35 से अधिक घास के लुटे जलाकर राख कर दिया। स्थानीय निवासी घ्यान सिंह के गौशाला के आंगन में आग पहुंचने पर हड़कंप मच गया। स्थानीय ग्रामीण व वन विभाग की टीम ने साढे तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका और जैसे-तैसे मवेशियों को बचा लिया। लेकिन तब तक लोगों का भारी नुकसान हो चुका था।ग्रामीणों ने किसी तरह गोशाला से मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं स्थानीय ग्रामीण हर्ष ने टैंकरों से पानी लाकर आग बुझाने में सहयोग किया। वही ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं स्थानीय ग्रामीण घ्यान सिंह बिष्ट ने बताया कि अचानक आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। करीब 35 से अधिक घास के लुटे आग की चपेट में आ गए। 6 से अधिक टैंकरों से आग बुझाई गई।तल्ला भाकुड़ा में आग की सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

उप वन क्षेत्राधिकारी जीत सिंह रावत ने बताया कि गांव के नीचे नाप खेतों में झाड़ियां जलाई गई हैं। संभवत: यहीं से आग जंगल में फैली और यहां तक पहुंच गई। बताया कि आग लगाने वालें को चिह्नित किया जा रहा है।नकुसान आंकलन किया जा रहा है।