भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र में खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं। टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल सात जून से लंदन के ओवल में शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया 2021-23 चक्र में 19 टेस्ट में 66.67 प्रतिशत अंक के साथ डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में शीर्ष पर रहा, जबकि भारत ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारुओं को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021 का फाइनल हार गया था।

न्यूजीलैंड ने साउथैम्प्टन के रोज बाउल में विराट कोहली की टीम को आठ विकेट से हराकर  टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम 2013 से अब तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने उतरेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 सात से 12 जून के बीच होगा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 लंदन, इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे) से शुरू होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 12 जून रिजर्व डे होगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टेलीविजन में सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, मोबाइल फोन पर आप यह मैच डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलियाः पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन।

स्टैंडबॉय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।