आगरा से ओमवीर चौधरी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तमाम राजनीतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाने को तैयार है ऐसे ही एक हॉट सीट है फतेहपुर सीकरी जहां पर लगातार चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है।जनता के भरोसे को नहीं होने दूंगा कमजोर,भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल का फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच रहा है।प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है।इसी बीच भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल अपने पुत्र डॉ रामेश्वर चौधरी के साथ लम्बे जुड़ाव को लेकर जनता से संवाद साध रहे हैं।गांव गांव पहुँचकर उन्हें हकीकत से रूबरू करा रहे हैं।
जन सम्पर्क के दौरान चौधरी बाबूलाल ने महुअर,पाली सकतपुर, सहता, नगला लालदास, रसूलपुर समेत अन्य गाओं का दौरा किया।इस दौरान ग्रामीणों ने साफ बांधकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
ये रहे साथ में मौजूद
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख महाराज सिंह, शिशुपाल चौधरी, राम नरेश चौधरी,थान सिंह, अरब सिंह, कुलदीप, व सोनू चौधरी नवीन सिकरवार आदि मौजूद रहे।।