धराली आपदा राहत : विशेषज्ञ चिकित्सकों की 3 टीमें उत्तरकाशी रवाना, स्वास्थ्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश*

देहरादून

*धराली आपदा राहत : विशेषज्ञ चिकित्सकों की 3 टीमें उत्तरकाशी रवाना, स्वास्थ्य सचिव ने दिए सख्त निर्देश*

उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की विनाशकारी घटना के बाद, राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी सक्रियता से राहत एवं चिकित्सा कार्यों में जुट गया है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय उत्तराखण्ड के निर्देश पर सर्जरी, ऑर्थो और फिजिशियन विशेषज्ञों की तीन टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। डॉ. आयुषोष स्याना, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा के आदेशानुसार सभी चिकित्सकों को तत्काल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं। कुल 12 डॉक्टरों की तीन टीमों को तैनात किया गया है, जिनमें शामिल हैं:-

*टीम विवरण इस प्रकार है:-*

🔹 सर्जरी टीम
डॉ. गौरव नेगी, डॉ. सुमित, डॉ. शुभम, डॉ. अमिन, डॉ. वैभव

🔹 ऑर्थो टीम
डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ. मानवेन्द्र रावत, डॉ. नित्यानन्द, डॉ. अभिषेक

🔹 फिजिशियन टीम
डॉ. अर्जुन पाण्डेय, डॉ. आदित्य

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा धराली आपदा अत्यंत संवेदनशील और गंभीर है। हमारी प्राथमिकता है कि एक भी घायल व्यक्ति को समय पर उपचार मिले। मैंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चिकित्सा टीमों को मौके पर तैनात कर इलाज की हर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी अस्पतालों में बेड, दवाइयों और आपात सुविधाओं की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित करने, 108 एम्बुलेंस सेवा को सक्रिय रखने और आसपास के जनपदों से समन्वय बनाकर सहयोग देने के भी निर्देश दिए हैं।

प्रशासनिक स्तर पर ये अधिकारी तैनात किए गए हैं:-

वरिष्ठ अधिकारियों को आपदा राहत के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

सतीश राणा को समन्वय अधिकारी नियुक्त किया गया है (मो. 9456741757)।

सचिव, चिकित्सा शिक्षा और महानिदेशक को स्थिति की सतत निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।