पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ..!

देहरादून

: “पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी, उत्तराखंड के 8 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ..!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअल माध्यम से जुड़कर देशभर के किसानों को यह आर्थिक सहायता समर्पित की। उत्तराखंड में इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित हरवंश कपूर मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी और अपर निदेशक कृषि परमाराम भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के 8 लाख 28 हज़ार 787 किसानों के खातों में 184.25 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना देश के अन्नदाताओं के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य का प्रत्येक किसान तकनीक, सम्मान और समृद्धि से जुड़ सके।