हरिद्वार
रिपोर्ट: सरफ़राज़ अली
हरिद्वार पहुँच मुख्यमंत्री ने जाना घायलों का हालचाल
। हरिद्वार में हुए मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अफवाह के कारण भगदड़ की घटना हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को 2 लख रुपए का मुआवजा और घायलों को 50000 के मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं उनकी पहली प्राथमिकता है कि घायलों को जल्द से जल्द बेहतर उपचार दिया जाए।