कारगिल शहीदों को हरिद्वार में श्रद्धांजलि और परिजनों का सम्मान

हरिद्वार

कारगिल शहीदों को हरिद्वार में श्रद्धांजलि और परिजनों का सम्मान

हरिद्वार में आज शौर्य और बलिदान का गौरवमयी क्षण कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों का सम्मान करने के लिए रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शहीद परिवारों की मौजूदगी को पूरे जिले के लिए गौरव की बात बताते हुए उन्हें सम्मानित किया और सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा भी दिलाया। DM ने साफ कहा शहीदों के परिजनों की सेवा, प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।