डूबते हुए कांवड़ियों को एसडीआरएफ के जवान ने बचाया

*रिपोर्ट अमन हरिद्वार*

डूबते हुए कांवड़ियों को एसडीआरएफ के जवान ने बचाया

हरिद्वार के कांवड़ मेले में गंगा घाटों पर तैनात एसडीआरएफ के जवान पानी में डूब रहे कावड़ियों की लगातार जान बचा रहे हैं। शनिवार को हरिद्वार में कांगड़ा घाट, प्रेम नगर घाट और बैरागी कैंप में अलग-अलग घटनाओं में कुल 10 कावड़ियों की जान बचाई गई। हरिद्वार कांवड़ लेने पहुंचे कांवड़िए गंगा में स्नान करने के दौरान पानी के तेज बहाव में डूबने लगे। जिस पर एसडीआरएफ के जवानों ने गंगा में छलांग लगाई और डूब रहे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला। रेस्क्यू किए गए हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी के रहने वाले हैं।