मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में हर निर्णय को लेकर स्पष्ट दृष्टि और नेतृत्व -महेन्द्र भट्ट

 

देहरादून

उत्तराखंड सरकार इस बार मानसून सत्र को गैरसैंण भराड़ीसैंण में आयोजित करने जा रही है। इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं और कुछ विपक्षी दल सवाल भी उठा रहे हैं।वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में हर निर्णय को लेकर स्पष्ट दृष्टि और नेतृत्व क्षमता है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही शुरू होने में अभी एक माह का समय है और बहुत जल्द मुख्यमंत्री न केवल सत्र की रूपरेखा, बल्कि संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी निर्णय लेंगे।भट्ट ने गैरसैंण में सत्र कराने के फैसले को जनता की भावनाओं के अनुरूप बताया और मुख्यमंत्री का आभार जताया।