पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मौन व्रत

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मौन व्रत

देहरादून

कहा: माँ, मेरा यह #मौन_व्रत जो श्रावण के पहले सोमवार को उन लोगों को समर्पित है जो लोग आज #पंचायती_राज चुनाव की धांधली के शिकार हो रहे हैं। हमारे राज्य के अंदर पंचायतों के चुनाव हो रहे हैं। सत्ता मनमाने तरीके से #पंचायती_राज_एक्ट की अवेलना कर रही है, जो संस्था चुनाव करवाने के लिए विधानसभा द्वारा अधिनियमित है वह संस्था, सत्ता के चंगुल में फंस गई है, वह उसके तोते की तरीके से काम कर रही है। #उम्मीदवारगण परेशान हैं। उम्मीदवार पिलर टू पोस्ट दौड़ रहे हैं, कोई हाईकोर्ट में है, कोई कहीं, हर कोई अलग-अलग तरीके से अपनी गुहार लगा रहे हैं। ये राज्य के अंदर ग्रामीण स्तर तक यदि इस तरीके से #लोकतंत्र की हत्या होगी तो मां यह राज्य के लिए बहुत घातक है। इसलिए मैंने यह मौन उपवास रखा है और यह आपको समर्पित है, भगवान शिव को समर्पित है। माँ न्याय करें।