देहरादून : आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर, ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ने करनपुर चौक स्थित बड़ा श्री हनुमान जी मंदिर में भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर एक विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के राज्यमंत्री श्याम अग्रवाल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर भगवान परशुराम को श्रद्धापूर्वक नमन किया और उपस्थित सभी सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं।
ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष पंडित सुभाष जोशी ने भगवान विष्णु के छठे चिरंजीवी अवतार, भगवान श्री परशुराम के जीवन और आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम न केवल हमारे आराध्य देव हैं, बल्कि उन्होंने समाज को हमेशा उचित मार्ग दिखाया है, जो आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
यज्ञ की पूर्णाहुति के पश्चात, भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।