पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रिंस चौक देहरादून में आतंकी संगठनों के खिलाफ पुतला दहन किया गया

देहरादून : पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में प्रिंस चौक देहरादून में आतंकी संगठनों के खिलाफ पुतला दहन किया गया ..जयप्रकाश उपाध्याय जी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा तथा उनको सहायता करने वाले संगठनों की कायरतापूर्ण करतूत है .. इस घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं ..

उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह अपनी केंद्रीय नीतियों में परिवर्तन करें, कमजोर नीतियों के कारण देश में आतंकवादी और अलगाववादी संगठन अपना फन उठा रहे हैं उसको कुचलना अति आवश्यक हो गया है..इसके लिए यदि सरकार को हमारी आवश्यकता होती है तो हम सरकार के साथ खड़े हैं, लेकिन इस प्रकार से देश में हमारे नागरिकों की हत्या किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए ..हम मांग करते हैं कि आतंकवादियों को चुन चुन कर समाप्त किया जाना अति आवश्यक है और घाटी में शांति व्यवस्था कायम हो सके..

कार्यालय प्रभारी देवचंद उत्तराखंडी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो हालात धारा 370 हटाने से पहले थी वही स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है ..अतः बीजेपी सरकार का यह सच जनता के सामने आ रहा है निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकवादी संगठनों को और उनको मदद करने वाले संगठनों का एक कायरता पूर्ण हरकत है ..साथ ही जम्मू कश्मीर के स्थानीय सरकार व भाजपा की केंद्रीय सरकार दोनों ही इस घटना के दोषी हैं और उनका मानना है कि इन हत्याओं को ध्यान में रखते हुए दोनों सरकारों को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए..हमारा यह आक्रोश इन निर्दोष हत्याओं को न्याय दिलाने तक चलता रहेगा ..