कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा

देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की।

कृषि मंत्री गणेश जोशी हाल ही में कैबिनेट में पास हुई कीवी नीति-2025, ड्रैगन फ्रूट फार्मिंग स्कीम और उत्तराखंड स्टेट मिलेट मिशन को सुनियोजित ढंग से धरातल पर उतारने के अधिकारियों निर्देश दिए। प्रदेश में ग्रेड-सी फलों के बेहतर उपयोग व काश्तकारों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाने हेतु प्रदेश भर में फ्रूट जूस विक्रय केंद्र खोलने के लिए रोड माप तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने को कहा। विभागीय मंत्री ने बैठक के दौरान किसानों की फसलों को सुरक्षित रखने के लिए घेरबाड़ से संबंधित कार्यों को तेजी से किए जाएं। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड जिस उद्देश्य के लिए बना है, उस दिशा में कार्य किया जाए।

उन्होंने उत्पादों की मार्केटिंग, ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि एरोमा के क्षेत्र में प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने अधिकारों को यह भी निर्देशित किया कि एरोमा में प्रदेश के पर्यावरण के अनुकूल जो क्रॉप हैं, उस पर अधिक कार्य किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाने पर भी जोर दिया जाए।