केदार घाटी मे विकास और सनातन के सरंक्षण को जनता देगी मत : जोशी

देहरादून : भाजपा ने दावा किया है कि मोदी-धामी जी के काम और आशा जी के नाम पर, केदारघाटी रिकॉर्ड मतों से अपनी दीदी को चुनने जा रही है।जनता, विकास और सनातन संरक्षण के पक्ष में वोट करेगी और चुनाव जीतने के लिए पवित्र धामों की छवि खराब करने और मौलानाओं से फतवा लेने वालों को सबक सिखाएगी..गुटबाजी के शिकार, कांग्रेस नेता और उम्मीदवार सभी जनाक्रोश के चलते अपना बोरिया बिस्तर समेट चुके हैं..वहीं अवैध शराब को लेकर फैलाई जा रही अफवाह की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा, पर्यवेक्षक से शिकायत हमने की, सबूत हमारे पास हैं षड्यंत्र के..कांग्रेस ने तो अपनी तय रणनीति के अनुशार एक ही कार्य किया, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का..

पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने कहा, अब तक के चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल की जीत स्पष्ट नजर आ रही है..अपने इस दावे को लेकर उन्होंने कई अहम वजह गिनाई और कहा,पीएम मोदी के निर्देशों और सीएम धामी के नेतृत्व में देवभूमि के साथ-साथ केदारपुरी में विकास एवं पुनर्निर्माण के ऐतिहासिक कार्य हुए हैं..जिसका नतीजा है कि 2013 की आपदा के बाद यहां पहुंचने वाली 40 हजार की संख्या आज 16.5 लाख पहुंच गई है..यहां पहुंचने वाला प्रत्येक भक्त भव्य दिव्य केदारपुरी और सफल, सुगम, सुरक्षित यात्रा की स्मृति साथ लेकर जा रहा है..

वहीं इसके अतिरिक्त विगत वर्षों में भाजपा की सरकार ने मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में अनेकों ऐतिहासिक, साहसिक एवं देवभूमि स्वरूप बनाने वाले निर्णय लिए हैं..वो चाहे यूसीसी हो, धर्मांतरण कानून हो, दंगारोधी कानून हो, अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर कार्यवाही हो..ये सभी कार्य, केदारघाटी की संस्कृति, परंपरा और जनभावनाओं को प्रतिबिंबित करते हैं..साथ ही कहा, वहीं हमारी निश्चित जीत को और अधिक शानदार बनाती है भाजपा की मातृ शक्ति प्रत्याशी श्रीमती आशा नौटियाल..उनका सरल, सह्रदय, सक्रिय और संवेदनशील व्यवहार हमारी ताकत है..वहीँ आशा नौटियाल को लेकर वहां महिला और युवाओं मे विशेष उत्साह है..

उन्होंने इस सबसे अलग एक और अहम वजह जीत की बताई है, कांग्रेस का हमारे इन तमाम विषयों पर नकारात्मक राजनीति करना..यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी कानून, लव जिहाद लैंड जिहाद, नकल निरोधक कानून प्रत्येक जनहित के विषय का कांग्रेस ने विरोध करने का काम किया..

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा कि इन्होंने बाबा केदार की प्रतिष्ठा को लेकर देश दुनिया में झूठ और अफवाह फैलाई, यात्रा को प्रभावित करने के लिए तरह-तरह के राजनीतिक प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल किया..इतना ही नहीं अब जब यात्रा समाप्त हो चुकी है तो भी यात्रियों की संख्या को लेकर भ्रम फैलाने की असफल कोशिश कर रहे हैं..जबकि सत्य यह है कि यात्रा सीजन के कुल अवधि कम होने के बावजूद भी प्रतिदिन यात्रियों का औसत विगत वर्ष से अधिक रहा है..कल तक कुल 48 लाख तीर्थ यात्री चार धाम पहुंचे और अकेले केदारनाथ धाम में 16.5 लाख से अधिक यात्रियों ने भोलेनाथ के दर्शन किए..

उन्होंने जीत के कांग्रेसी दावों पर सवाल खड़ा किया, चुनाव के दौरान भी आज वहां पर कांग्रेस का संगठन मौजूद नहीं है, उनके सभी दिग्गज प्रचार की औपचारिकता समाप्त कर अपना बोरिया बिस्तर समेट चुके हैं..वहीं उनके प्रत्याशी की संवेदनहीनता और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर इतना जबरदस्त आक्रोश है कि वह जनता के सामने आने का साहस नहीं कर पा रहे हैं..वहां प्रत्याशी के टिकट पर पहले से ही घमासान मचा था,हताश कार्यकर्ता प्रचार से हुए दूर हैं..वहीं दावेदारों के आधा दर्जन धड़े अपने हाईकमान को सबक सिखाने के मूड मे हैं..उन्होंने विश्वास जताया कि मोदी धामी जी के काम और आशा जी के नाम पर, केदारघाटी रिकॉर्ड मतों से अपनी दीदी चुनने जा रही है..

वहीं केदारनाथ में अवैध शराब पकड़े जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस द्वारा किए इस षड्यंत्र की पोल भाजपा ने खोली और चुनाव पर्यवेक्षक को शिकायत भी हमने की..सबूत हमारे पास हैं जिसे आयोग से साझा किया गया है,जांच के बाद दोषियों को कानून सम्मत सजा मिलेगी..लेकिन कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत सिर्फ एक ही काम किया,इसपर झूठ आधारित प्रोपेगेंडा को सोशल मीडिया पर दुष्प्रचारित करने का..इससे पूर्व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के झूठे आरोप,अब आचार संहिता का उल्लंघन और चुनाव उपरान्त ईवीएम गड़बड़ी, इन तमाम चुनावी पैंतरों को जनता अच्छी तरह से पहचानती है..लिहाजा उनके ऐसे पापों की गठरी को इस चुनाव में पूरी तरह से मंदाकिनी नदी में प्रभावित करने जा रही है..