लच्छी वाला टोल प्लाजा पर रोड़वेज बस का पिलर के टकराई,बस में सवार थे 25 से अधिक यात्री

राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रुकना का नाम नहीं ले रहे है बता दे कि आज सुबह देहरादून आईएसबीटी से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अपने गंतव्य की तरफ़ निकली..वहीं बस जैसी लच्छीवाला में टोल प्लाजा पहुंची..तब चालक बस पर नियंत्रण खोया बैठा और बस जाकर पिलर के टकरा गई..वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठी सभी सवारियों के साथ ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोटें आई है..

वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को डोईवाला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया..

वहीं शुरुवाती जांच में पता लगा कि घटना आज सुबह 8 बजे की है और बस देहरादून से मुरादाबाद की तरफ़ जा रही थी..