राजधानी देहरादून में सड़क हादसे रुकने का नाम ले रहे है,एक बार फिर रात्रि में हुआ हादसा

देहरादून के आशारोड़ी में बड़ा हादसा हो गया..बता दे कि यहां एक बेकाबू कंटेनर ने चार वाहनों को टक्कर मार दी..वहीँ हादसे में बेटे के साथ सहारनपुर से सब्जी लेकर आ रहे यूटिलिटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई..बेटा गंभीर रूप से घायल है..दो अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं..

वहीँ पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात एक कंटेनर देहरादून से सहारनपुर जा रहा था..उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह बेकाबू हो गया..कंटेनर ने पहले सामने से आ रही कार को टक्कर मारी..इसके बाद कंटेनर ने सामने से आ रहे यूटिलिटी वाहन को टक्कर मारी और कुछ दूर से घसीटता हुआ ले गया..इससे यूटिलिटी वाहन पलट गया..इसके बाद बेकाबू कंटेनर सड़क किनारे खड़े दो कंटेनरों से टकरा कर पलट गया..हादसे में यूटिलिटी में बैठे पिता-पुत्र वाहन के नीचे दब गए..55 वर्षीय सुखदेव निवासी सहारनपुर की मौत हो गई..वहीँ उनका पुत्र सुधांशु घायल है..हादसे के बाद कंटेनर चालक जंगल की तरफ फरार हो गया..चेक पोस्ट के कर्मचारी नवीन मेहर और सुमन दास भी हादसे में घायल हुए हैं..हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया..पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है..