जल संस्थान द्वारा दूषित पेयजल की आपूर्ति पर भड़के जनप्रतिनिधि, धरना प्रदर्शन की चतावनी

लोहाघाट:

लोहाघाट नगर में विगत कई दिनों से गंदा पानी लोगों के नलों में आ रहा है जिस कारण जनता में जल संस्थान के खिलाफ काफी आक्रोश है नगर की जनता द्वारा  दूषित पेयजल का वीडियो भेज कर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविन्द वर्मा के संज्ञान में लाया गया समस्या का संज्ञान लेते हुए निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बुधवार को लोहाघाट नगर पालिका के समस्त निवर्तमान सभासदो के साथ मिलकर चौड़ी लिफ्ट योजना के मुख्य टैंक जहां से पानी नगर को लिफ्ट होता है तथा नगर के तीनों टैंको का निरीक्षण किया  वर्मा ने बताया टैंको के निरीक्षण में पाया गया मुख्य तीनों टैंकों के साथ-साथ जहां से पानी लिफ्ट होता है वहां  काफी गंदगी के ढेर पाए गए गंदगी के साथ-साथ पानी में मेंढक और कीड़े तैरते हुए पाएं गए तथा जल संस्थान के द्वारा ना तो टैंकों की सफाई की जा रही है और ना ही दवा का छिड़काव किया जाता है उन्होंने कहा दूषित पेयजल से नगर में पीलिया व टाइफाइड फैल गया है उन्होने प्रशासन व जल संस्थान से तुरंत जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा  व्यवस्था सुधारने की मांग की है उन्होंने कहा जल संस्थान मनमाना बिल जनता से वसूल रहा है और उन्हें दूषित पेयजल सप्लाई कर रहा है वह भी तीन से चार दिन में जिस कारण जनता में काफी आक्रोश है वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे जनता को साथ लेकर 7 जून से धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व जल संस्थान की रहेगी