रामनगर:
कॉर्बेट पार्क से लगे फाटो पर्यटन जोन में इन दोनों देश-विदेश के पर्यटक फाटो पर्यटन जोन में सफारी के दौरान बाघों को नाहाता देख हो रहे हैं रोमांचित, जिससे रामनगर तराई पश्चिम के फ़ाटो पर्यटन जॉन की देश-विदेश में बड़ी लोकप्रियता। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगाते रामनगर तराई पश्चिम के फ़ाटो पर्यटन जोन इन दिनों लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है, जिसका कारण है कि यहां पर लगातार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान जंगल के राजा बंगाल टाइगर के दर्शन हो रहे हैं, कभी बंगाल टाइगर जंगलों में सैर करता हुआ तो कभी टाइगर इस तपतपाती गर्मी से बचने के लिए तराई पश्चिम के द्वारा बनाए गए वाटर होल्स में नहाता हुआ पर्यटकों को दिखाई दे रहा है, जिससे पर्यटकों का सपना सफारी के दौरान पर्यटकों का सपना टाइगर को देखने का पूरा हो रहा है, जिससे पर्यटक काफी खुश नजर आ रहे हैं।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे वन्य जीव भी गर्मी से बचने के लिए वन विभाग द्वारा बनाए गए वाटर हॉल्स, मैन मेड वाटर होल्स या नेचुरल वाटर होल्स में गर्मी से बचने के लिए नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इन दिनों फ़ाटो पर्यटन जोन में जाने वाले पर्यटकों को लगातार बंगाल टाइगर नहाते हुए दिखाई दे रहा है जिससे पर्यटन जॉन पूरे क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में अव्वल साबित हो रहा है, वहीं इस पर वरिष्ठ ने नेचर गाइड संजय छिम्वाल कहते हैं कि तराई पश्चिम के फ़ाटो पर्यटन जोन में वन्यजीवों की काफी गतिविधियां रहती हैं क्योकि यह कॉर्बेट पार्क से सटा हुआ क्षेत्र है और बफर पापुलेशन उस तरफ मूव करती है, संजय कहते हैं कि इस वक्त गर्मियों के समय में जो फ़ाटो पर्यटन जोन में कृत्रिम वाटर होल्स बनाए गए हैं उसमें इस वक्त टाइगर, टाइग्रेस और उसके कब्ज दिखाई दे रहे हैं, कॉर्बेट पार्क में जिन लोगों को सफारी नही मिल पा रही है वह लोग वहां जाकर निराशा वापस नहीं आ रहे है। वही इस विषय में रामनगर तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि यह जोन 2 वर्ष पूर्व खोला गया था, जिसमें 30 किलोमीटर की सफारी पर्यटकों को जंगल के अंदर करवाई जाती है, जिसमें 50 जिप्सी सुबह व 50 जिप्सियां शाम की पाली में पर्यटकों को जंगल के अंदर सैर पर लेकर जाती है, उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है हमारे द्वारा बनाए गए वाटर होल्स में हमारे द्वारा पानी भरने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है और पर्यटकों को इन वाटरहोल्स में लगातार बंगाल टाइगर हाथी आदि वन्य जीवों के दीदार हो रहे हैं, जिससे यह जोन देश विदेश में अपनी अलग लोकप्रियता के लिए जाना जा रहा है।