एक वो सत्ता थी, जो गौ माता के दुग्ध का दाम अपनी फिजूल खर्ची में उड़ा गयी l एक ये भी लाल है जो सरकार से पैकेज लाकर गौ को पालने वाली टिहरी जनपद की माताओं के 76 लाख के कर्ज को चुका रहा हैl जी हां, बरसों का इंतज़ार समाप्त कर टिहरी के विधायक डा. धन सिंह नेगी ने आज चंबा विकास खंड में माँ के दूध का कर्ज चुकाने के अभियान का शुभारंभ जड़ी पानी और चोपड़ियाल गांव में किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ के पिछले चेयरमैन के शपथ ग्रहण समारोह में टेंट भोजन पर 7 लाख की बंदर बाँट की गयी. वो पैसा गाय- भैंस का पालन कर दूध बेचने वाली माताओं का था. आपकी मेहनत को पिछली सरकार के दौरान ऐसे ही अपनी मौज के लिए लुटाया गया. इसका नतीजा हुआ कि दुग्ध संघ करीब 5 करोड़ के घाटे में चला गया.
नेगी ने कहा कि मैं जब विधायक बना तो मेरी माताओं के बकाये को वापस करने का अपना फर्ज पूरा करने के लिए जुट गया. इसके लिए पहले जगदम्बा बेलवाल जैसे ईमानदार किसान को संघ का चेयरमैन बनाया गया. फिर संघ में सुधार कर सरकार से मदद का प्रस्ताव भेज कर 4 करोड़ का पुनर्जीवन स्वीकृत करवाया, अब मां के दूध का 76 लाख के कर्ज को चुकाने के बाद, ट्रांसपोर्टर का बकाया धन और कर्मचारीयों का बकाया वेतन दिया जायेगा.
आज ढुंगली में 2.37 लाख रुपये, आरकोट- 26.98 हज़ार रु,जड़ीपानी- 2.09 लाख रु, खुरेत- 2.51 हज़ार रुपए, चोपड़ियाल गांव-21.8 हज़ार, ठांगधार- 1.12 लाख रु और घिल्डियाल धार दुग्ध समिति के 8.53 हज़ार का बकाया भुगतान की ऑन लाइन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है.
इस दौरान दुग्ध उत्पादक संघ के चेयरमैन जगदम्बा बेलवाल, मसूरी फल पट्टी संघ के प्रमुख वीरेंद्र नेगी, गजेंद्र चौहान, पंकज बरवान, दुग्ध संघ के इंस्पेक्टर एस. एस. राणा, प्रभारी उपार्जन प्रताप सिंह राणा आदि ने विधायक नेगी का आभार व्यक्त किया