देखे विधायक गणेश जोशी को किसने कहा चोर और क्यों ?

उत्तराखंड में 2022 के चुनाव के नजदीक आते ही राजनितिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है जहा बड़ी बड़ी पार्टिया अभी से ही तैयारियों में जुट चुकी है तो वही अब निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरने लगे है मसूरी विधानसभा से चुनाव में ताल ठोक रहे मनीष गौनियाल ने प्रेस कलब में पत्रकारवार्ता करते हुए मसूरी विधानसभा के ज्वलंत मुद्दों को लेकर मसूरी विधायक पर कई सवाल खड़े किए है मनीष गौनियाल ने कहा कि गंणेश जोशी ने क्षेत्र में आज तक कोई भी विकास का काम नही किया है उन्होंने आज तक खाली मसूरी की जनता को सिर्फ ब्लैकमेल करने का काम किया है मनीष गौनियाल ने कहा कि विधायक गंणेश जोशी को जनता की याद चुनाव के आते ही आती है
स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर भी मनीष ने कहा कि क्यारा छमौली मे ना ही बच्चों को सही शिक्ष मिल रही है और नही क्षेंत्र में बने सरकारी अस्पताल में कोई डाक्टर है लेकिन स्थानिया विधायक ने आजतक कभी भी क्षेत्र की जनता की बातों पर ध्यान नही दिया है कोविड़ काल में भी कही लोगों पर रोजी रोटी का संकट आया लेकिन विधायक ने कोई सुध नही ली मनीष ने कहा कि यदी वो जीत कर आते है तो उनकी सबसे पहली प्राथमिता होगी कि वो क्षेत्र का विकास करेगें
वही उन्होंने कहा कि जब गंणेश जोशी शक्तिमान घोड़ा कांड़ में जेल में थे तो वो जेल से मग्गा लेकर आऐ थे क्या जो वो जनता के बीच में मग्गा दिखा कर कहते है की जेल में मेँ इस मग्गे से नहाया था जबकि जेल से कोई भी कुछ लेकर नही आ सकते वही इशारो इशारो में मनीष गोनियल ने गणेश जोशी को चोर तक कह डाला
वही मनीष गौनियाल ने कहा गणेश जोशी को ललकारते हुए कहा कि यदी गंणेश जोशी चाहें तो उनसे फेश टू फेस मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा कर सकते है