देहरादून
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के आवास पर आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के स्थानीय संपादकों ने मुलाकात की। प्रदेश के विकास और ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रदेश में अगले दशक में होने वाले विकास कार्यों के रोडमैप को भी मुख्यमंत्री जी ने संपादकों के साथ साझा किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पंहुचाने में मीडिया अपनी भूमिका निभाये। इतना ही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे इसमें मीडिया की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है ।