देहरादून
उत्तराखंड में हालिया बाढ़ और भूस्खलन से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। भारी जानमाल के नुकसान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को देहरादून पहुंचे और आपदा की स्थिति का जमीनी जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा की।प्रधानमंत्री ने इस मौके पर उत्तराखंड के लिए ₹1200 करोड़ की तात्कालिक वित्तीय सहायता की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि आपदा में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50,000 की आर्थिक मदद दी जाएगी।आपदा में अनाथ हुए बच्चों के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें PM CARES for Children योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और जीवनयापन से जुड़ी व्यापक सहायता दी जाएगी।प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आए परिवारों से मुलाकात कर उनकी पीड़ा साझा की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने आपदा राहत कार्यों में जुटी NDRF, SDRF और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से मुलाकात कर उनके साहस और सेवाभाव की सराहना की।पीएम मोदी ने कहा कि क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण PM Awas Yojana के तहत विशेष परियोजना के रूप में किया जाएगा। साथ ही सड़कों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग करेगी।केंद्रीय विशेषज्ञ टीमें प्रभावित जिलों में नुकसान का विस्तृत आकलन कर रही हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार द्वारा और अधिक सहायता जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक और धार्मिक महत्ता को देखते हुए यहां के पुनर्विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि “आपदा की इस घड़ी में उत्तराखंड अकेला नहीं है, बल्कि पूरा देश राज्य के साथ खड़ा है।