देहरादून
उत्तराखंड में लगातार बारिश का कहर, कई जनपदों में रेड अलर्ट, सितंबर में अधिक बारिश होने की संभावना
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की और सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं। मलारी मार्ग के टमक क्षेत्र में एक पुल टूट गया है और वहां झील जैसी स्थिति बन गई है।सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर पत्थर गिरने से एक गाड़ी दब गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए, बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। रामनगर में एक बस पलट गई, जिससे चार-पांच लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। उधम सिंह नगर और टनकपुर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी, हालांकि प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और आपदा मित्र की टीमें राहत कार्य में लगी हुई हैं। संवेदनशील इलाकों में नाव और राफ्ट की व्यवस्था की गई है और जिलाधिकारियों को पहले से ही सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।