फर्जी बाबाओं पर अब सख्त कानूनी शिकंजा

देहरादून। उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत फर्जी बाबाओं और छद्म वेशधारियों पर अब कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पहले पुलिस इन्हें केवल शांतिभंग की धाराओं में पकड़ती थी, लेकिन अब विभिन्न कानूनों में मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी भी होगी।

गृह विभाग ने अपराधों का वर्गीकरण करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इनमें छद्म वेश में धोखाधड़ी, चमत्कारिक इलाज के नाम पर ठगी, साइबर अपराध, फर्जी पहचान व दस्तावेजों का इस्तेमाल और सरकारी योजनाओं में धोखाधड़ी जैसे अपराध शामिल हैं।

गृह सचिव शैलेश बगौली ने सख्त कार्रवाई और सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ऑपरेशन कालनेमि की रोजाना रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।